CMHO Narayanpur Bharti 2023 | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर भर्ती

CMHO Narayanpur Bharti 2023 । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर भर्ती । 

विषय: विकासखण्ड नारायणपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छोटेडोंगर में कुपोषित बच्चों को सुपोषित किये जाने के लिए 10 बिस्तरीय पोषण पुनर्वास केन्द्र संचालित किये जाने हेतु कार्यालय जिला खनिज न्यास निधि, जिला नरायणपुर द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय करने के फलस्वरूप जिला प्रशासन के जिला खनिज न्यास निधि (डी.एम.एफ.) मद के तहत योग्यताधारी अभ्यर्थियों से शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता, अनुभव के आधार पर संविदा नियुक्ति प्रदाय किया जाना है, जिस हेतु जिला नारायणपुर के निवासी ही पात्र होंगे, इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी दिनाँक 13.03.2023 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, पदों का विवरण, निर्धारित मापदंड एवं संविदा मानदेय निम्नानुसार है ।










विभाग
  •  कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर जिला नारायणपुर (छ.ग.)

रिक्त पदों के नाम
  • स्टॉफ नर्स एन.आर.सी.
  • फीडिंग डिमॉस्ट्रेटर
  • कूक कम केयर टेकर
  • अटेण्डेंट
रिक्त पदों की संख्या
  • स्टॉफ नर्स एन.आर.सी.(01) 
  • फीडिंग डिमॉस्ट्रेटर(01) 
  • कूक कम केयर टेकर(01) 
  • अटेण्डेंट01) 
वेतनमान
  • स्टॉफ नर्स एन.आर.सी.(16,500 रुपये/-) 
  • फीडिंग डिमॉस्ट्रेटर(12,000 रुपये/-) 
  • कूक कम केयर टेकर(8,000 रुपये/-) 
  • अटेण्डेंट(8,000 रुपये/-) 

अनिवार्यता/योग्यता

स्टॉफ नर्स एन.आर.सी.
  • (1) बी.एस.सी. नर्सिंग अथवा जी.एन.एम. उत्तीर्ण होना चाहिए ( 2 ) छ.ग. नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल छ.ग. रायपुर में पंजीयन होना अनिवार्य है।
फीडिंग डिमॉस्ट्रेटर
  • बी.एच.एस.सी. (होम साइंस) स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। 
कूक कम केयर टेकर
  • 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। 
अटेण्डेंट
  • 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। 

साक्षात्कार की अंतिम तिथि
  • 13 मार्च 2023 (सोमवार) 
  • योग्यताधारी अभ्यर्थी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला नारायणपुर में ओरिजनल दस्तावेज के साथ दिनॉक 13.03.2023 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपरान्ह 12:00 बजे तक, संपूर्ण दस्तावेजों के सत्यापित छायाप्रति के साथ आवेदन जमा कर करेंगे, निर्धारित समय के पश्चात न तो आवेदन प्रारूप प्रदाय किया जावेगा एवं न ही स्वीकार्य किया जावेगा । 
  • नियम एवं शर्तें तथा अन्य विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल एवं www.narayanpur.gov.in में अवलोकन किया जा सकता है ।



CMHO Narayanpur Bharti 2023 | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर भर्ती। 


संविदा भर्ती के संबंध में महत्वपूर्ण शर्तें एवं दिशा-निर्देश :-

1. आवेदक जिले के वेबसाईट www.narayanpur.gov.in में विज्ञापन से संबंधित विस्तृत नियम शर्तें का अवलोकन कर सकते हैं ।

2. विज्ञापन का प्रारूप / पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची / दावा आपत्ति की सूचना / मेरिट सूची एवं चयनित सूची जिले के वेबसाईट www.narayanpur.gov.in एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नारायणपुर के सूचना पटल पर उपलब्ध करायी जावेगी, इस संबंध में सूचना प्राप्त नहीं होने संबंधी आपत्ति स्वतः खारिज मानी जावेगी । चयन के किसी भी स्तर पर यदि आवेदक उपस्थित नहीं होता है तो इसे उसके कार्य के प्रति अरूचि मानते हुए चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जावेगा । 

3.आयोजित वॉक-इन-इन्टरव्यूव में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार का यात्रा व्यय का भुगतान देय नहीं होगा । 

4.अभ्यर्थी को जिला नारायणपुर को निवासी होना चाहिए । 

5.सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा । 

6.अपूर्ण, त्रुटिपूर्ण तथा समय-सीमा समाप्ति के पश्चात् प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे । 

7.आवेदन पत्र के साथ संलग्न स्वप्रमाणित समस्त प्रमाण पत्रों को अच्छी तरह से नस्तीबध्द किया जावे । आवेदन पत्र निर्धारित क्रम में व्यवस्थित करें (1) आवेदन पत्र ( 2 ) शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( 4 ) सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ( 5 ) सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र (6) शासकीय / अर्ध्दशासकीय संस्था द्वारा जारी अनुभव / अनापत्ति प्रमाण पत्र ( 7 ) अन्य प्रमाणपत्र अभ्यर्थी आवेदन पत्र में निर्दिष्ट स्थान पर स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चस्पा करें।

8.संविदा मानदेय :- संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय जिला खनिज न्यास निधि मद से प्रदाय किया जावेगा, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा |

10. उक्त पदों की संविदा नियुक्ति एक वर्ष तक या नियमित नियुक्ति होने तक अथवा दोनों में से जो भी पहले हो तक के लिए होगी। संविदा पर नियुक्त व्यक्ति किसी भी संघ के आव्हान पर हड़ताल में सम्मिलित नहीं होंगे इस हेतु शपथ पत्र नियुक्ति के समय संबंधित अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत करना होगा ।

11.प्रतीक्षा सूची के वैद्यता एक वर्ष की होगी । चयनित अभ्यर्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात किसी भी समय नोटिस देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है, इसी प्रकार किसी भी अभ्यर्थी को त्यागपत्र देने के पूर्व एक माह पूर्व सूचना देना होगा अथवा एक माह का वेतन जमा करना होगा ।

12.नियुक्ति आदेश जारी उपरांत संबंधित को अपने मूल पदस्थापना स्थल में निर्धारित समयावधि में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा अन्यथा अभ्यर्थी की नियुक्ति आदेश स्वतः निरस्त हो जावेगी । 

14. चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है, कि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से दबाव डलवाया जा रहा है य निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है तो उनका आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया जावेगा ।

15. भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार कलेक्टर, जिला नारायणपुर को होगा, जो सभी को मान्य होगा ।

महत्वपूर्ण लिंक्स


ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9171043484

CMHO Narayanpur Bharti 2023 | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर भर्ती। 

Post a Comment

Previous Post Next Post