NHM HEALTH DEPARTMENT GARIYABAND VACANCY 2023 | छ.ग. गरियाबंद जिले के स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी वेकेंसी

NHM HEALTH DEPARTMENT GARIYABAND VACANCY 2023 | छ.ग. गरियाबंद जिले के स्वास्थ्य विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी वेकेंसी। 

विषयमिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक / एनएचएम / एचआर/2023/एनएस - 1749 / 4932 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 15.02.2023 के परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त पदों को अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर रखे जाने की अनुमति उपरांत तालिकानुसार रिक्त पदों की ( 15000 रूपए से कम वेतनमान ) अस्थाई भर्ती हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक दिनांक 06.03.2023 से 13.03.2023 तक सायं 05.30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - गरियाबंद (छ.ग.) में केवल पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किए जाते हैं । निर्धारित तिथि के पश्चात् तथा साधारण डाक, कोरियर, सीधे अथवा अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।जिसका विवरण निम्नानुसार है:-








विभाग
  • कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला गरियाबंद (छ.ग.)
रिक्त पदो की संख्या
  • 09

रिक्त पदों के नाम व योग्यता

  • Laboratory Technicians
  • D.M.L.T/B.M.L.T/Pathology
  • Technical Assistant - hearing Impaired Children
  • Diploma in Training young deaf 
  • and hearing handicapped (DTYDHH) 
  • Dental Assistant
  • 12 th Pass
  • Two years expirience in a government dental collage
  • Attendent
  • 12 th Passed.
  • Cleaner
  • 8 th Passed.
  • Jr. Secretarial Assistant
  • 12th Passed
  • at least 1 Year Diploma in Computer Application.
  • PADA
  • 12th Passed
  • at least 1 Year Diploma in Computer Applications

आवेदन की अंतिम तिथि
  • 13 मार्च 2023 (सोमवार) 
आवेदन कैसे करें

  • भर्ती हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 06.03.2023 से 13.03.2023 तक सायं 05.30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - गरियाबंद (छ.ग.) में केवल पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किए जाते हैं । निर्धारित तिथि के पश्चात् तथा साधारण डाक, कोरियर, सीधे अथवा अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।  
NHM HEALTH DEPARTMENT GARIYABAND VACANCY 2023 | छ.ग. गरियाबंद जिले के स्वास्थ्य विभाग
में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी वेकेंसी 


नियम एवं शर्तें

1.विज्ञापित पद हेतु केवल छ.ग. राज्य के मूल निवासी ही पात्र होंगें। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है। 

2.अर्हता सिद्ध करने वाले समस्त प्रमाण पत्रों की स्व प्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करें, अन्यथा आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। 

3.विज्ञापन में तथ्यात्मक / लिपिकीय त्रुटि चयन के किसी भी स्तर में सुधारी जा सकती है। ऐसे त्रुटि सुधार से चयन की प्रकिया अप्रभावित रहेगी। इसके संबंध में कोई भी अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होगा।

4. संलग्न सर्व प्रमाण पत्र एवं फोटो स्व प्रमाणित / स्व हस्ताक्षरित / Self Attested करना अनिवार्य है एवं आवेदन पत्र में निर्धारित दोनों स्थानों पर आवेदक का हस्ताक्षर करना अनिवार्य है।

5. ऐसे अभ्यर्थी जिनका अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति का है, को ग्रेडिंग गणना पद्धति द्वारा प्रतिशत का उल्लेख करना अनिवार्य है तथा इस संबंध में संबंधित शैक्षणिक संस्था / स्कूल से संस्था प्रमुख द्वारा जारी गणना पत्रक / चार्ट की सत्यापित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

6. एक से अधिक पदों में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा। प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन शुल्क देय होगा। 

7.आवदेक को आवेदन करते समय लिफाफे पर आवेदित पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, उसका स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा। 

8. विज्ञापत पदों पर चयन हेतु जिले के पात्र मूल निवासियों को प्राथमिकता दिया जावेगा।

9.जिले में पात्र मूल निवास नहीं मिलने की स्थिति में राज्य के अन्य जिलों के पात्र अभ्यर्थियों को मेरिट क्रमानुसार प्राथमिकता दिया जावेगा । आवेदन शुल्क - आवेदक को आवेदन शुल्क 100 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट राष्ट्रीयकृत बैंक से जिला स्वास्थ्य समिति, जिला गरियाबंद (छ.ग.) के नाम से देय होगा। बिना आवेदन शुल्क के आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। 

10. आयु सीमा - अस्थायी भर्ती के लए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होगी। आयु गणना हेतु आधार वर्ष 01.01.2023 होगा। आयु सीमा में छ.ग. शासन द्वारा दिए जाने वाले सभी छूट सम्मिलित है।

11. अंतिम सूची :- आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के मेरिट के आधार पर तैयारी की जाएगी।

12. अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी, इसमें सहीं पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

13. समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थियों की जन्मतिथि को आधार मानकर वरीयता तय की जायेगी। जिन अभ्यर्थियों की जन्मतिथि पहले होगी (उम्र में बड़े होंगे) उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।

14. मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स


ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9171043484

NHM HEALTH DEPARTMENT GARIYABAND VACANCY 2023 | छ.ग. गरियाबंद जिले के स्वास्थ्य विभाग
में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी वेकेंसी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post