CG GOVT EXAM TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए शिक्षक की वेकेंसी

CG GOVT EXAM TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए शिक्षक की वेकेंसी । 

विषयनारायणपुर जिले मे कक्षा 11वीं से 12 वी के 50 छात्र / छात्राओ को JEE Mains तथा Advance / NEET-UG एक्जाम की तैयारी हेतु रूचि की अभिव्यक्ति "के तहत् प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओ अथवा योग्य कुशल तथा अनुभवी विषय विशेषज्ञो से अद्योदर्शित विवरण अनुसार दिनांक 13/02/2023 तक आवेदन मंगाए गए थे किन्तु वांछनीय योग्यता में वृद्धि होने के कारण उक्त अभिव्यक्ति का आवेदन दिनांक 23/03/2023 तक बढ़ाया जा रहा है जिसे कार्यालयीन समय शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट भवन कक्ष क्र. 74 जिला नारायणपुर में स्वयं उपस्थित होकर या ई-मेल आईडी [email protected] स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित है जिसका विवरण निम्नानुसार है:-






विभाग
  • कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर( छ.ग.) 

रिक्त पदों के नाम
  • विषय विशेषज्ञ शिक्षक
रिक्त पदों की संख्या
  • गणित(01) 
  • रसायन(01) 
  • भौतिक (01) 
  • जीवविज्ञान(01) 

अनिवार्यता/योग्यता

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
  • Bsc (Honours) / Msc / B.E. / B.Tech/M.Tech
वांछनीय योग्यता
  • IIT या NIT या भारत सरकार से संबंधित रैकिंग में प्रथम 20 संस्थाओं से शिक्षा प्राप्त अभ्यार्थीयों को प्राथमिकता
                                      अथवा
  • NAAC (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) के (A, A+, (A++) के मान्यता प्राप्त संस्था से Phd किए हुए अभ्यार्थीयों को प्राथमिकता

आवेदन की अंतिम तिथि
  • 23 मार्च 2023 (गुरुवार) 
आवेदन कैसे करें

  • आवेदन दिनांक 23/03/2023 तक बढ़ाया जा रहा है जिसे कार्यालयीन समय शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट भवन कक्ष क्र. 74 जिला नारायणपुर में स्वयं उपस्थित होकर या ई-मेल आईडी [email protected] स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित है। 

CG GOVT EXAM TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए शिक्षक की वेकेंसी


नियम एवं शर्तें

1. व्यक्ति / कोचिंग संस्थान अपनी रूचि की अभिव्यक्ति तहत् आवेदन कर सकते है।

2.अध्ययन अध्यापन का माध्यम हिन्दी एवं अग्रेजी होगा।

3. व्यक्ति / कोचिंग संस्था अपना आवेदन दो बन्द लिफाफे में प्रस्तुत करेंगे।

4. व्यक्ति / कोचिंग संस्था के विषय विशेषज्ञ का संबधित विषय में Bsc (Honours ) Msc/B.E. / B.Tech/M.Tech एवं 02 वर्षो का अनुभव होना चाहिए तथा प्रतिष्ठित संस्थाओ में सेवा का अनुभव होना चाहिए ।

5. व्यक्ति / कोचिंग संस्था अपने द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषय का उल्लेख अनिवार्य रूप से करें।

6. संस्था या स्वयं का गुणवत्ता युक्त शैक्षणिक सामग्री एवं टेस्ट सीरिज दिया जाना होगा। 

7. जो भी संस्थाँए भाग लेगी वह 03 वर्षो का आडिट रिर्पोट भी संलग्न करेंगें।

8.रूचि की अभिव्यक्ति" जिला शिक्षा अधिकारी जिला कार्यालय नारायणपुर में स्वयं या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

9. व्यक्तिगत विषय विशेषज्ञ का चयन साक्षत्कार के माध्यम से किया जायेगा।

10. कोचिंग संस्था का चयन प्रस्तुतीकरण के माध्यम से किया जावेगा।

11. छ0ग0 के नागरिक अथवा संस्था को प्राथमिकता दिया जावेगा ।

12. व्यक्तिगत / कोचिंग संस्था के द्वारा किसी कारणवश शैक्षिक कार्य को छोड़ने के 03 माह पूर्व आपको नोटिस देना होगा।

13. व्यक्तिगत / कोचिंग संस्था के द्वारा शैक्षिक व्यवस्था (बच्चो से गलत व्यवहार) शिकायत दशा में एक माह पूर्व आपको नोटिस देकर हटाने कार्यवाही की जावेगी ।

14. किसी भी विवाद की स्थिति में कलेक्टर नारायणपुर का निर्णय अतिंम होगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स


ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9171043484

CG GOVT EXAM TEACHER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए शिक्षक की वेकेंसी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post