विषय:- संविदा शिक्षकों के साक्षात्कार हेतु सूचना ( वॉक इन इंट रव्यू )
केंद्रीय विद्यालय,बी.एम. वाई भिलाई में सत्र 2023-24 के लिए रिक्त पदों पर पूर्णतः संविदा आधारित नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन विद्यालय परिसर में निम्नानुसार किया जायगा :
केन्द्रीय विद्यालय बीएमवाई भिलाई
केन्द्रीय विद्यालय बीएमवाई भिलाई निम्नलिखित पदों (सत्र 2022-23) के लिए संविदा शिक्षकों की पैनल तैयार करने/नियुक्ति के लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है।
विभाग
- केंद्रीय विद्यालय, बी. एम. वाई, चरोदा, भिलाई (छ.ग.) पिन490025 | KENDRIYA VIDYALAYA, B.M.Y, CHARODA, BHILAI (C.G.) PIN 490025
रिक्त पदों के नाम
- पीजीटी (अंग्रेजी, हिंदी, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य)
- टीजीटी (अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, एस. सेंट, संस्कृत)
- पीआरटीएस
- कंप्यूटर प्रशिक्षक
- खेल प्रशिक्षक
- योग प्रशिक्षक
- नर्स
- अकादमिक परामर्शदाता
- विशेष शिक्षक
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 19-03-2023 ( शनिवार )
- स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT)- Physics, Chemistry, Mathematics, Biology, English, Hindi, Economics. Commerce
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT)- Hindi, Science, Mathematics, Social Science, English, Sanskrit
दिनांक 20-03-2023 (रविवार)
- स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT)- Computer Science,
- प्राथमिक शिक्षक (PRT)
- अन्य - संगणक अनुदेशक (Computer Instructor), नर्स (Nurse), वोकेशनल इंस्ट्रक्टर खेल ( Vocational Instructor Sports), योग शिक्षक (Yoga teacher), शैक्षिक सलाहकार ( Educational Counsellor ), विशेष शिक्षक (Special Educator)
आवेदन कैसे करें
वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना हैं ।
KVS CHARODA BHILAI RECRUITMENT 2023 | केन्द्रीय विद्यालय चरौदा भिलाई छत्तीसगढ़ में शिक्षक नर्स एवं अन्य बहुत से पदों की भर्ती
नियम एवं शर्तें
1. योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाइट https://bhilai.kvs.ac.in एवं
https://kvsangathan.nic.in/administration/recruitment-rules का अवलोकन करें ।
2. रजिस्ट्रेशन फॉर्म विद्यालय की वेबसाइट https://bhilai.kvs.ac.in पर उपलब्ध है ।
3. प्रतिभागी पूर्णतः भरे हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मूल दस्तावेजों एवं उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रति, कार्य अनुभव पत्र, एक पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों ।
4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने का समय प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक ( साक्षात्कार के दिन ) |
5. साक्षात्कार प्रारंभ होने का समय प्रातः 11:00 बजे से |
6. किसी पद के लिए अभ्यर्थी ज्यादा होने की स्थिती में स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जा सकता है ।
7. प्रतिभागी से डेमो क्लास लेने के लिए कहा जा सकता है।
8. सीटेट (CTET) उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
9. प्रतिभागी अलग अलग पदों हेतु अलग नामांकन फार्म भरें एवं प्रमाण पत्र सलंग्न करें ।
महत्वपूर्ण लिंक्स
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9171043484
KVS CHARODA BHILAI RECRUITMENT 2023 | केन्द्रीय विद्यालय चरौदा भिलाई छत्तीसगढ़ में शिक्षक नर्स एवं अन्य बहुत से पदों की भर्ती, BHILAI KENDRIYA VIDYALAY VACANCY 2023
Tags:
satatejob