CG LEGAL SERVICES VOLUNTEER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला कबीरधाम लीगल सर्विस विभाग में वालंटियर पदों की वेकेंसी, CHHATTISGARH VOLUNTEER JOBS 2023

CG LEGAL SERVICES VOLUNTEER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ कबीरधाम में बारहवीं एवं कंप्यूटर पास वालंटियर पदों की वेकेंसी

विषय:- विधिक सेवा प्राधिकरण, कबीरधाम के क्षेत्रान्तर्गत स्थापित विभिन्न लिगल एड क्लिनिक, थाने में एवं अन्य क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने हेतु तथा समाज के पीड़ित एवं जरूरतमंद को निःशुल्क विधिक सेवा / सहायता उपलब्ध कराने हेतु पैरालिगल वालिन्टियर की जरुरत है । 


इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम में दिनॉक 20.03.2023 दोपहर 1.00 बजे स्वतः उपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे। उक्त तिथि एवं समय के बाद किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें ।


उक्त पद पूर्णतः अस्थायी है। न्यूनतम 12 वी उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है। स्थानीय व्यक्ति, समाज सेवा में जुड़े व्यक्ति, सेवानिवृत्त शासकीय सेवा, महिलाओं को एवं अतिरिक्त योग्यता रखने वाले जैसे ड्राईविंग ज्ञान अथवा अन्य तकनीकी ज्ञान रखने वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दी जावेगी। उक्त कार्य हेतु कोई वेतन देय नहीं होगा। नियमानुसार न्यूनतम मानदेय दिया जावेगा ।



CG LEGAL SERVICES VOLUNTEER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला कबीरधाम लीगल सर्विस विभाग में वालंटियर पदों की वेकेंसी



विभाग

  • कार्यालय :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम (कवर्धा)District Legal Service Authority Kabirdham (C.G.) Email [email protected] Phone No. - 07741-299950


रिक्त पदों के नाम 

  • वालिन्टियर

अनिवार्यता / योग्यता 

  •  12 वी उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर का ज्ञान

आवेदन की अंतिम तिथि 

  • 20.03.2023 (सोमवार)

आवेदन कैसे करें

  • आवेदन पत्र का प्रारूप जिला एवं सत्र न्यायालय की आधिकारिक वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/kabirdham kawardh से डाउनलोड करें। आवेदन पत्र पेश करने की तिथि दिनांक 20.03.2023 दोपहर 1.00 बजे तक।चयन की तिथि दिनांक 20.03.2023 दोपहर 2.30 बजे से ।
CG LEGAL SERVICES VOLUNTEER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला कबीरधाम लीगल सर्विस विभाग में वालंटियर पदों की वेकेंसी, CHHATTISGARH VOLUNTEER JOBS 2023

महत्वपूर्ण लिंक्स


ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9171043484

CG LEGAL SERVICES VOLUNTEER VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ जिला कबीरधाम लीगल सर्विस विभाग में वालंटियर पदों की वेकेंसी, CHHATTISGARH VOLUNTEER JOBS 2023


Post a Comment

Previous Post Next Post