CG DISTRICT COURT BALRAMPUR RECRUITMENT | छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय बलरामपुर में चौकीदार स्वीपर वाटरमैन की भर्ती
विषय: कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलरामपुर स्थान रामानुजगंज (छ.ग.) के अंतर्गत "आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर) पर वेतन पाने वाले कर्मचारी (वाटरमैन, चौकीदार, स्वीपर) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारत के मूल नागरिको से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:-
- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलरामपुर स्थान रामानुजगंज (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
- 1.वाटरमैन(04)
- 2. चौकीदार(05)
- 3.स्वीपर(05)
रिक्त पदों की संख्या
- कुल पद (14)
अनिवार्यता/योग्यता
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अन्य योग्यता व अनुभव सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें। यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हों तो विशेष योग्यता जैसे ड्राईवर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर एवं कम्प्यूटर इत्यादि प्रमाण पत्र संलग्न करें।
आवेदन की अंतिम तिथि
- 31 मार्च 2023 (शुक्रवार)
आवेदन कैसे करें
- आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 31.03.2023, दिन- शुक्रवार की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम "वाटरमैन / चौकीदार / स्वीपर" लिखा हो, आवेदन "कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलरामपुर स्थान रामानुजगंज (छ.ग.)" को सम्बोधित होना चाहिए। शासकीय सेवारत् अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों को छोड़कर अन्य अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र जिला एवं सत्र न्यायालय, बलरामपुर स्थान रामानुजगंज (छ.ग.) के जिला न्यायालय परिसर रामानुजगंज में रखे निर्धारित ड्रॉप बॉक्स पर विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से दिनांक 31.03.2023 को संध्या 05:00 बजे तक डाले जा सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे तथा ड्रॉप बॉक्स से भिन्न प्रकार से प्राप्त किसी भी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार भी स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियां एवं पांच-पांच रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एवं स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा संलग्न करना आवश्यक होगा।
- प्रत्येक आवेदित पद हेतु आवेदन पत्र पृथक-पृथक लिफाफे में उपरोक्तानुसार पद का उल्लेख करते हुए प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।
- एक ही आवेदन पत्र में एक से अधिक पद उल्लेखित होने पर आवेदक द्वारा प्रथमतः उल्लेखित पद हेतु आवेदन स्वीकार किया जावेगा ।
- जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा पांचवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करें।
- ऐसे अभ्यर्थी जो, शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय संस्था में सेवारत है, उन्हें अपने नियोक्ता / विभाग प्रमुख के उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति / अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।
CG DISTRICT COURT BALRAMPUR RECRUITMENT | छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय बलरामपुर में चौकीदार स्वीपर वाटरमैन की भर्ती
नियुक्ति हेतु चयन विधि
आकस्मिकतानिधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी (वाटरमैन, चौकीदार, स्वीपर)
(अ) साक्षात्कार
पाने वाले कर्मचारी (वाटरमैन आकस्मिकतानिधि से वेतन पाने चौकीदार, स्वीपर) के पद हेतु अभ्यर्थी को मूल दस्तावेज सहित व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य होगी। जिसमें अभ्यर्थी के दस्तावेजों का परीक्षण कर साक्षात्कार लिया जावेगा ।
टीप :- मूल दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत साक्षात्कार के आधार पर चयन हेतु मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, और उक्त सूची के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलरामपुर स्थान रामानुजगंज (छ.ग.) के द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा। उपरोक्त पदों पर प्रावीण्य सूची के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की जावेगी, जो अधिकतम एक वर्ष के लिए वैध होगी। समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जाएगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
महत्वपूर्ण लिंक्स
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9171043484
CG DISTRICT COURT BALRAMPUR RECRUITMENT | छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय बलरामपुर में चौकीदार स्वीपर वाटरमैन की भर्ती।