Bijapur District Lekhapal Bharti 2023 | बीजापुर में लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर भर्ती।
विषय: Bijapur District Lekhapal Bharti 2023 छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण प्रबंधन एजेंसी (Chhattisgarh State Watershed Management Agency) द्वारा लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।
- छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण प्रबंधन एजेंसी, बीजापुर (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
- लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर
अनिवार्यता/योग्यता
- मान्य संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री।सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र कमांकएफ/9-4/2005 /1/3, दिनांक 07 जून 2007 में उल्लेखित संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण को ही मान्य किया जावेगा। किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 06 माहका डिप्लोमा। किसी भी चार्टड एकाउंटेंट (सी.ए.) से एक वर्ष का आर्टिकलसीप का अनुभव प्रमाण पत्र।
आवेदन की अंतिम तिथि
- 20 मार्च 2023 (सोमवार)
आवेदन कैसे करें
- कार्यालय उप संचालक कृषि जिला बीजापुर में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से दिनांक 20/03/2023 तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक ही स्वीकार किये जायेंगे। समय सीमा पश्चात एवं व्यक्तिगत रूप से प्राप्त आवेदनों पर विचार - नही किया जावेगा।
Bijapur District Lekhapal Bharti 2023 | बीजापुर में लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर भर्ती।
नियम एवं शर्तें
1.लिफाफे के उपर पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट उल्लेख किया जावें, आवेदन त्रुटिपूर्ण अथवा अपूर्ण होने पर निरस्त किया जावेगा।
2. आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज के फोटो (एक आवेदन पत्र में लगा हुआ हो) तथा स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा 5/- रू की डाक टिकिट के साथ संलग्न करें ।
3. संविदा नियुक्ति सामान्यतः 01 वर्ष की होगी आवश्यकता के आधार पर सविदा नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आंकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय लिया जावेगा।
4.आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
5.आवेदक की आयु दिनांक 01/01/2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अ.जा., अ.ज.जा. पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवार को राज्य शासन द्वारा जारी किये गये आदेशों के अनुरूप आयु में छूट की पात्रता होगी।
6.अ.जा., अ.ज.जा., पिछड़ा वर्ग जाति की पुष्टि में आवेदक को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
7.आरक्षण रोस्टर अनुसार महिला / भूतपूर्व सैनिक / विकलांग अभ्यर्थी प्राप्त नहीं होने पर उसी प्रवर्ग के अभ्यर्थी से पद भरे जा सकेंगे।
8. आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक हैं।
9. शासकीय एवं अर्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थी को नियोक्ता का अनुभव एवं अनापत्ति प्रमाण- पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
10. यह संविदा नियुक्ति छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्र क्रमांक 1706 दिनांक 21/02/2012 द्वारा जारी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति ) नियम 2012 के अधीन होगी।
11. विज्ञापित पदों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है।
12. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में नियोक्ता अधिकारी का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।
13. विस्तृत नियम शर्तें एवं आवेदक पत्र प्रारूप कलेक्ट्रेट कार्यालय जिला बीजापुर के सूचना पटल एवं बीजापुर के देब साईट www.bijapur.gov.in पर देखा जा सकता है।
महत्वपूर्ण लिंक्स
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9171043484
Bijapur District Lekhapal Bharti 2023 | बीजापुर में लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर भर्ती ।