Sukma WCDC Job Vacancy 2024| सुकमा डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती
विषय :छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर के अर्द्ध शासकीय पत्र क्र./4711/दिनांक 06.11.2024 के द्वारा प्राप्त निर्देश के परिपालन में WDC- PMKSY-2.0 परियोजना के सफल संचालन हेतु निम्नांकित संविदा पदो के नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है:-
![]() |
Sukma WCDC Job Vacancy 2024 |
विभाग
- कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC सुकमा, जिला-सुकमा (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
- लेखापाल सह डॉटा एन्ट्री ऑपरेटर
रिक्त पदों की संख्या
- कुल पदों की संख्या - 02
शैक्षणिक योग्यता
लेखापाल सह डॉटा एन्ट्री ऑपरेटर
- मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री। सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 9-4/2005/1/3 दिनांक 07 जून 2007 में उल्लेखित संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण पत्र को ही मान्य किया जावेगा।
- (a) किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 6 माह का डिप्लोमा।
- (b) किसी भी चार्टड एकाउंटेंट (C.A.) से आर्टिकलसीप का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्रथामिकता दी जावेगी।
उम्र सीमा
- न्यूनतम आयु सीमा - 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा - 45 वर्ष
- 👉आयु की जांच करें 👈
आवेदन की अंतिम तिथि
- 20.12.2024 शुक्रवार
Sukma WCDC Job Recruitment 2024 में उम्मीदवार आखरी तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें
- ऑफलाइन
- आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला सुकमा (छ.ग.) में प्राप्त होने के अंतिम तिथि 20.12.2024 को कार्यालयीन समय सायं 06.30 बजे तक है। समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रो पर विचार नही किया जावेगा। दो पासपोर्ट साईज के फोटो (एक आवेदन पत्र में लगा हो) एक लिफाफा जिसमें आवेदित पद का नाम एवं आवेदक का पूर्ण पता सहित पांच रूपये का डाक टिकट लगा हो संलग्न करें। शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि, अनुभव, जाति, निवास प्रमाण पत्र स्वंय द्वारा सत्यापित प्रतियों संलग्न करें।
आवेदन शुल्क
- Sukma WCDC Job Bharti 2024 में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लग रहा है।
Sukma WCDC Job Vacancy 2024| सुकमा डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती
नियम एवं शर्तें
1यह पद पूर्णतः अस्थायी है। उपरोक्त पदो पर होने वाला व्यय योजना से प्रतिपूर्ति योग्य होगा। योजना समाप्त होन पर यह पद स्वयंमेव समाप्त हो जायेंगें। किसी भी परिस्थिति में राज्य शासन द्वारा इन पदो का व्यय भार वहन नहीं किया जावेगा।
2. विज्ञापित पदो के लिये योजना में निर्धारित मासिक संविदा वेतन के अलावा अन्य किसी प्रकार वेतन-भत्ते की पात्रता नहीं होगी।
3. नियुक्तियां प्रथमतः 01 वर्ष के लिए की जावेगी तथा कार्य संतोषप्रद पाये जाने पर अवधि बढ़ाई जा सकेगी।
4. आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि, जिला सुकमा (छ.ग.) में प्राप्त होने के अंतिम तिथि 20.12.2024 को कार्यालयीन समय सायं 06.30 बजे तक है। समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रो पर विचार नही किया जावेगा। दो पासपोर्ट साईज के फोटो (एक आवेदन पत्र में लगा हो) एक लिफाफा जिसमें आवेदित पद का नाम एवं आवेदक का पूर्ण पता सहित पांच रूपये का डाक टिकट लगा हो संलग्न करें। शैक्षणिक योग्यता, जन्मतिथि, अनुभव, जाति, निवास प्रमाण पत्र स्वंय द्वारा सत्यापित प्रतियों संलग्न करें।
5. संविदा नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर गठित चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा। ए साईज पेपर में टाईप किये गये आवेदन पर उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC, जिला-सुकमा छ.ग. के नाम से प्रस्तुत करें, आवेदन का प्रारूप संलग्न है।
चयन प्रक्रिया
1.प्राप्त आवेदन पत्रो का चयन समिति द्वारा सूक्ष्म जांच कर नियमानुसार मेरिट सूची तैयार किया जावेगा
2. तैयार मेरिट सूची से रिक्त पदों के विरूद्ध तीन गुना अभ्यर्थियो को मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं कम्यूटर प्रायोगिक परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा।
3. मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत योग्य अभ्यर्थी का नियुक्ति आदेश संबंधित अधिकारी द्वारा जारी किया जावेगा।
महत्वपूर्ण लिंक्स
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 8319262690
Sukma WCDC Job Vacancy 2024| सुकमा डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती