PRSU Raipur Guest Lecturer Vacancy 2024 : पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक पदों पर भर्ती

PRSU Raipur Guest Lecturer Vacancy 2024 :पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक पदों पर भर्ती

विषय :छ ग शासन, उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय का पत्र क्रमांक F 3-54/स्था./2020/38-1 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 20-06-2024 के अनुसार पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में विभिन्न अध्ययनशालाओं में विभिन्न विषयों में अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

PRSU Raipur Guest Lecturer Vacancy 2024

विभाग 

  • पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)

रिक्त पदों के नाम 

  • अतिथि व्याख्याता 
  • अतिथि शिक्षण सहायक 

वेतनमान 

  • अतिथि व्याख्याता - 41,600 से 50,000
  • अतिथि शिक्षण सहायक - 30,000 से 35,000

रिक्त पदों की संख्या 

  • कुल पदों की संख्या  -  05

शैक्षणिक योग्यता 

अतिथि व्याख्याता को कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शिक्षकों और अन्य शैक्षिक कर्मचारी की नियुक्ति हेतु न्यूनतम अर्हताएं तथा उच्चतर शिक्षा में मानकों के रख-रखाव हेतु अन्य उपाय) संबंधी विनियम 2018 के प्रावधानों के अनुरूप होगी। इस व्यवस्था के अंतर्गत अतिथि शिक्षण सहायक के लिए स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55% अंक होने चाहिये परंतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक होगा

उम्र सीमा 

PRSU Raipur Guest Lecturer  Recruitment 2024 में नियमानुसार आयु सीमा में छूट है,जिसके लिए विभागीय पीडीएफ का अवलोकन करें।

आवेदन की अंतिम तिथि 

  • 27.12.2024 शुक्रवार 
PRSU Raipur Guest Lecturer  Vacancy 2024 में उम्मीदवार आखरी तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें 

  • ऑफलाइन 
  • आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों की फोटो प्रति संलग्न करते हुए पूरित आवेदन पत्र के साथ अंतिम तिथि दिनांक 27.12.2024 को सायं 5.30 बजे तक रजिस्टर्ड डाक / कुरियर के माध्यम से अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) कुलसचिव, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर छ.ग. को प्रेषित करेंगे। निर्धारित अंतिम तिथि को समय सायं 5.30 के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

आवेदन शुल्क 

  • PRSU Raipur Guest Lecturer Bharti 2024 में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लग रहा है।
PRSU Raipur Guest Lecturer Recruitment 2024 :पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक पदों पर भर्ती

नियम एवं शर्तें 

  1. पदों की संख्या अध्ययनशालाओं की आवश्यकता के आधार पर परिवर्तनीय है। पदों की संख्या में परिवर्तन का सर्वाधिकार विश्वविद्यालय प्रशासन में सुरक्षित होगा।
  2. अतिथि व्यवस्था अंतर्गत सत्र में अधिकतम 15 जून 2025 तक कार्य संपादन कराया जायेगा। सत्र में कार्य संतोषप्रद होने पर अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के प्रावधान अनुरूप आगामी सत्र में कार्य कराये जाने हेतु विचार किया जा सकता है। तत्संबंध में सर्वाधिकार विश्वविद्यालय प्रशासन में सुरक्षित होगा।
  3. आवेदन (निर्धारित प्रपत्र में) के साथ मूल निवासी प्रमाण पत्र, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, सेट/नेट, एम फिल/पी.एच. डी. अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करें।
  4. दिनांक 27/12/2024 को सायं 5.30 तक कार्यालयीन समय में डाक के माध्यम से/कुरियर के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है, प्राप्त आवेदनों को ही गुणानुक्रम सूची में शामिल किया जाएगा। ई मेल से भेजे गए आवेदनों को मान्य नहीं किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक की संम्पूर्ण चयन प्रक्रिया एवं समस्त सेवा शर्ते उच्च शिक्षा विभाग, छ.ग. शासन के अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के अधीन रहेगी। तथा चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के विवाद/व्याख्या की स्थिति में माननीय कुलपति, का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स 

ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 8319262690


PRSU Raipur Guest Lecturer Vacancy 2024 :पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक पदों पर भर्ती

Post a Comment

Previous Post Next Post