Current Affairs In Hindi 30 December 2024

 

30 December 2024

Current Affairs In Hindi Today

 

Author-Likesh kumar

Tag- Today Hndi Current Affairs In Hindi

CGJOBRADAR.IN

विषय : Today Current Affairs In Hindi लाया है, Gk Today Current Affairs in Hindi में जिसकी मदद से प्रतियोगी परिक्षा जैसे:- यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे, एमपी पटवारी परीक्षा,छत्तीसगढ़ पटवारी परीक्षा,दिल्ली पुलिस, राजस्थान पुलिस, यूपी पुलिस, आर्मी अग्निवीर परीक्षा, पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा एवं अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ की त्यारी में बहुत ही कारगर current affairs in hindi today साबित होती है इस लेख में आप घर बैठे daily hindi current affairs को पढ़कर अपनी त्यारी को नया आयाम दे पाएंगे|

30 December 2024

Daily Current Affairs In Hindi

 

Q.1  किस शतरंज खिलाड़ी ने ड्रेस कोड की बजह से फिडे वर्ल्ड रैपिड एण्ड ब्लिज चैस चैम्पियनशिप को छोड़ा है?

Ans. मैग्नस कार्लसन 

Q.2  'दिलीप शंकर' का निधन हुआ है वे कौन थे ?

Ans. अभिनेता 

Q.3  किस राज्य सरकार ने सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कार्मिकों के परिवार को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया है ?

Ans. हरियाणा 

Q.4 विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती' का 813वां उर्स कहां आयोजित किया जाएगा ?

Ans. अजमेर 

Q.5  DPIIT ने स्टार्टअप्स की मदद के लिए किस निजी कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?

Ans. बोट 

Q.6  किस देश की सरकार ने कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया है ?

Ans. दक्षिण कोरिया 

Q7. 'विकसित पंचायत कर्मयोगी पहल' शुरू की है ?

Ans. डॉ जितेन्द्र सिंह

Q.8 टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं ?

Ans. जसप्रित बुमराह 

Q.9  किस राज्य सरकार ने भाषा संबंधी बाधाओं को स्वर प्लेटफ़ॉर्म लांच किया है ?

Ans. गुजरात 

Q.10  भारत ने बाढ़ प्रभावित किस देश की सहायता के लिए 200,000 टन चावल का निर्यात किया है ?

Ans. बांग्लादेश 

Q.11 कौनसा राज्य सरकार पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत 14 बाघों को राजस्थान ओडिशा और छत्तीसगढ़ स्थानांतरित करेगी ?

Ans. मध्यप्रदेश 

Q.12 कहाँ पेंगोग त्सो लेक के पास 'छत्रपति शिवाजी' की प्रतिमा स्थापित की गयी है ?

Ans. लद्दाख 

Q.13  किसने सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी को फतह किया है ?

Ans. काम्या कार्तिकेयन 

Q.14  किसने 2024 FIDE महिलाओं की वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप जीती है ?

Ans.  कोनेरू हम्पी 

Q.15 18वां 'Elephant and Tourism Festival' कहाँ मनाया जा रहा है?

Ans. नेपाल 

_________________________________________________

इसे भी पढ़ें 👇

29 दिसंबर 2024 Current Affairs In Hindi

Current Affairs Of 2024

Hindi Current Affairs In Hindi प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए Current Affairs Of 2024 Hindi बहुत फायदे जनक रहा है। करेंट अफेयर्स 2024  एक ऐसा विषय है जो हर समय अपडेट होता रहता है। यानी कि उसमें हमेशा कुछ ना कुछ नया सवाल आता रहता है। क्योंकि देश और दुनिया में हमेशा कुछ ना कुछ नयी घटना घटित होती रहती है। इसलिए Gktoday Current Affairs Hindi के साथ आप जानकर रहे। insights current affairs hindi भाषा में ऊपर सभी महत्वपूर्ण सवालों की पढ़ाई कर सकते हैं।

 

Today Current Affairs Hindi

Today Current Affairs अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं व परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपको डेली करंट अफेयर्स क्विज से अपडेट रहना ही चाहिए। Cgjobradar gktoday Current Affairs के जरिये से आप यूपीएससी, आईएएस, पीसीएस, बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, यूपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ डेली करेंट अफेयर्स 2024 को प्राप्त कर सकते हैं। Gktoday Current Affairs Quiz लेटेस्ट अपडेट ऊपर  देख सकते हैं।


Faq Today Current Affairs PDF

प्रश्न 1 : दैनिक करंट अफेयर्स क्या है?

उत्तर: Current Affairs दैनिक, साप्ताहिक, और मासिक घटना-चक्र और उन पर आधारित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी है।

 

प्रश्न 2 : करंट अफेयर्स हिंदी कैसे खोजें?

उत्तर: Today Current Affairs Hindi खोजने के लिए cgjobradar विजिट कर Current Affairs In Hindi Pdf  प्राप्त कर सकते हैं।

 

प्रश्न 3 : डेली करेंट अफेयर्स हिंदी डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर: Today Current Affairs Pdf डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड लिंक को क्लिक करके Daily Current Affairs डाउनलोड कर सकते हैं।

 

प्रश्न 4 : सबसे अच्छा करंट अफेयर्स प्रश्नावली कौन सा है?

उत्तर: Cgjobradar Current Affairs Hindi जो आपको सरल भाषा में दैनिक करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी निशुल्क प्रदान करता है।

 

IMPORTANT LINKS

Today Current Affairs PDF

Click Here

 Daily Job Alert

Click Here

    Official Website 

Click Here


Post a Comment

Previous Post Next Post