Chhattisgarh Jila Vidhik Seva Pradhikaran Korba Vacancy 2024 | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा में क्लर्क मुंशी भृत्य के पदों पर भर्ती
विषय :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, जिला कोरबा छ०ग० के अंतर्गत कार्यालय सहायक/क्लर्क, एवं कार्यालय नृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं|
![]() |
Chhattisgarh Jila Vidhik Seva Pradhikaran Korba Vacancy 2024 |
विभाग
- कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा छत्तीसगढ)
रिक्त पदों के नाम
- कार्यालय सहायक/क्लर्क
- कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेट )
रिक्त पदों की संख्या
- कुल पदों की संख्या - 04
शैक्षणिक योग्यता
कार्यालय सहायक / क्लर्क पद के लिये
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण
कार्यालय नृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) पद के लिये
- किसी मान्यता बोर्ड से कक्षा पाँचवी परीक्षा उत्तीर्ण हो। सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पंत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें।
उम्र सीमा
- न्यूनतम आयु सीमा - 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा - 35 वर्ष
- 👉आयु की जांच करें 👈
आवेदन की अंतिम तिथि
- 13.12.2024 शुक्रवार
Chhattisgarh Jila Vidhik Seva Pradhikaran Korba Recruitment 2024 में उम्मीदवार आखरी तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें
- ऑफलाइन
- विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, (छ०ग०), पिन- 495677 में दिनाँक 13/12/2024 की संध्या 05.00 बजे तक कार्यालय में रखे ड्रॉप बॉक्स अथवा रजिस्टर्ड डाक से जमा करना होगा।
आवेदन शुल्क
- Chhattisgarh Jila Vidhik Seva Pradhikaran Korba Bharti 2024 में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लग रहा है।
Chhattisgarh Jila Vidhik Seva Pradhikaran Korba Vacancy 2024 | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा में क्लर्क मुंशी भृत्य के पदों पर भर्ती
नियम एवं शर्तें
रिक्त पदों एवं उचित पाये गये आवेदन पत्रों की संख्या को देखते हुये जारी पदों के 25 गुणा अभ्यर्थियों की सूची उनके स्नातक में प्राप्त अंकों की प्रावीण्यता (मेरिट) पर जारी की जायेगी। समान अंको की दशा में जन्मतिथि के आधार पर वरिष्ठ को अवसर प्रदान किया जावेगा। जन्मतिथि समान होने पर अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार जिस अभ्यर्थी का नाम प्रथम आयेगा, उसे प्राथमिकता दी जावेगी।
चयन प्रक्रिया
उक्त साक्षात्कार परीक्षा के वरीयता सूची के आधार पर सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन किया जावेगा। चयन हेतु अभ्यर्थी वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उसे प्राथमिकता दी जावेगी। यदि दोनों अभ्यर्थी की जन्ममिति समान होगी तो कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर प्राथमिकता दी जावेगी।
महत्वपूर्ण लिंक्स
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 8319262690
Chhattisgarh Jila Vidhik Seva Pradhikaran Korba Vacancy 2024 | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा में क्लर्क मुंशी भृत्य के पदों पर भर्ती
Hii
ReplyDeleteKb tak form bhar sakte hai sir
ReplyDelete