08 December 2024 Current Affairs In Hindi

 

08 December 2024

Current Affairs In Hindi

 

Author-Likesh kumar

Tag- Today Current Affairs In Hindi

CGJOBRADAR.IN

विषय : Current Affairs 2024 लाया है, gktoday Daily current Affairs in Hindi में जिसकी मदद से प्रतियोगी परिक्षा जैसे:- यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे, एमपी पटवारी परीक्षा,छत्तीसगढ़ पटवारी परीक्षा,दिल्ली पुलिस, राजस्थान पुलिस, यूपी पुलिस, आर्मी अग्निवीर परीक्षा, पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा एवं अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओ की त्यारी में बहुत ही कारगर short current affairs साबित होती है|इस लेख में आप घर बैठे today important current affairs को पढ़कर अपनी त्यारी को नया आयाम दे पाएंगे|

08 December 2024

Gktoday Current Affairs In Hindi

 

Q.1 राजस्थान में कहाँ Rajasthan Global Investment Summit का आयोजन किया जायेगा ?

Ans. जयपुर

Q.2 संयुक्त राष्ट्र ने किसे विश्व ध्यान दिवस घोषित किया है ?

Ans. 21 दिसंबर

Q.3 किसने पीएम ई-विद्या DTH चैनल लांच किया है ?

Ans. धर्मेंद्र प्रधान

Q.4 कौनसी राज्य सरकार 'हिमभोग' नाम से मक्के का आटा लांच करेगी ?

Ans. हिमाचल प्रदेश 

Q.5 संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ नियंत्रण आयोग' के 68वें सत्र की अध्यक्षता करेगा ?

Ans. भारत

Q.6 'Eurogrip Tyres' ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?

Ans. एम एस धोनी 

Q.7 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान कहाँ शुरू हुआ है ?

Ans. पंचकुला 

Q.8 HUDCO ने कुपोषण से निपटने के लिए कहाँ 'उपहार दूध कार्यक्रम' शुरू किया है ?

Ans. छत्तीसगढ़

Q.9 किसे U-20 और U-17 महिला फुटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया है ?

Ans. जोकिम एलेक्जेंडरसन 

Q.10 किस देश में ऐतिहासिक Notre-Dame गिरजाघर को लगभग 5 वर्ष के बाद आम जनता के लिए फिर खोला गया है ?

Ans. फ्रांस (861 वर्ष पुरानी )

Q.11 जूनियर महिला एशिया हॉकी कप 2024 का आयोजन कहाँ हो रहा है?

Ans. मस्कट 

Q.12 डोनाल्ड ट्रंप ने किसे NASA का नया प्रमुख नियुक्त किया है ?

Ans. जेरेड इसाकमैन

Q.13 किस IIT ने भारत का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक तैयार किया है ?

Ans. IIT मद्रास 

Q.14 किस राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16000 घर बनाए जायेंगे ?

Ans. उत्तराखंड 

Q.15 सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया गया है ?

Ans. 07 दिसंबर 2024

_________________________________________________

इसे भी पढ़ें 👇

07 दिसंबर 2024 Current Affairs In Hindi

Gktoday Current Affairs Hindi

Gktoday Current Affairs Hindi प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए Current Affairs 2024 Hindi बहुत फायदे जनक रहा है। करेंट अफेयर्स 2024  एक ऐसा विषय है जो हर समय अपडेट होता रहता है। यानी कि उसमें हमेशा कुछ ना कुछ नया सवाल आता रहता है। क्योंकि देश और दुनिया में हमेशा कुछ ना कुछ नयी घटना घटित होती रहती है। इसलिए Gktoday Current Affairs Hindi के साथ आप जानकर रहे। insights current affairs hindi भाषा में ऊपर सभी महत्वपूर्ण सवालों की पढ़ाई कर सकते हैं।

 

Today Current Affairs Hindi

Today Current Affairs अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं व परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपको डेली करंट अफेयर्स क्विज से अपडेट रहना ही चाहिए। Cgjobradar gktoday Current Affairs के जरिये से आप यूपीएससी, आईएएस, पीसीएस, बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, यूपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ डेली करेंट अफेयर्स 2024 को प्राप्त कर सकते हैं। Gktoday Current Affairs Quiz लेटेस्ट अपडेट ऊपर  देख सकते हैं।


Faq Today Current Affairs PDF

प्रश्न 1 : दैनिक करंट अफेयर्स क्या है?

उत्तर: Current Affairs दैनिक, साप्ताहिक, और मासिक घटना-चक्र और उन पर आधारित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी है।

 

प्रश्न 2 : करंट अफेयर्स हिंदी कैसे खोजें?

उत्तर: Today Current Affairs Hindi खोजने के लिए cgjobradar विजिट कर Current Affairs In Hindi Pdf  प्राप्त कर सकते हैं।

 

प्रश्न 3 : डेली करेंट अफेयर्स हिंदी डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर: Today Current Affairs Pdf डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड लिंक को क्लिक करके Daily Current Affairs डाउनलोड कर सकते हैं।

 

प्रश्न 4 : सबसे अच्छा करंट अफेयर्स प्रश्नावली कौन सा है?

उत्तर: Cgjobradar Current Affairs Hindi जो आपको सरल भाषा में दैनिक करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी निशुल्क प्रदान करता है।

 

IMPORTANT LINKS

Today Current Affairs In Hindi PDF

Click Here

 Daily Job Alert

Click Here

    Official Website 

Click Here


Post a Comment

Previous Post Next Post