CG GOVT TYPING JOB 2023 | छत्तीसगढ़ में चपरासी, सहायक ग्रेड 3, ड्राईवर, आदेशिका वाहक एवं टाइपिंग जॉब के लिए भर्ती
विषय :छत्तीसगढ़ कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला सूरजपुर (छ.ग.) भर्ती वेकेंसी सूचना के अनुसार भर्ती सूचना संशोधन किये जाने के बाद पात्र सभी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित करते हुए विभिन्न चरणों में संशोधन के साथ भर्ती प्रक्रिया पुनः आरंभ किया जा रहा है, बाकी के सभी नियम के अनुसार पूर्ववत् होगी । (इस सूरजपुर भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत पूर्व में जिन मूल निवासी अभ्यर्थियों के द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है एवं उन्हें इस वेकेंसी में पात्र घोषित किया गया है, जो पहले से आवेदन कर चुके हैं उन्हें पुनः आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी ।)
1. छत्तीसगढ़ जिला न्यायालय, सूरजपुर में विभिन्न पदों के लिए स्थापना के अंतर्गत् तृतीय श्रेणी (स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-तीन) एवं चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) के सभी रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में निर्धारित तिथि दस्तावेज अंतिम तिथि में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।
2. छत्तीसगढ़ बिलासपुर हाई कोर्#2381;ट के निर्णय दिनांक 19.09.2022 में आरक्षण प्रतिशत ( 58%) को शासन द्वारा असंवैधानिक घोषित किया गया है। अतः दिए गए पारित अद्यतन आदेश के परिपेक्ष्य में निर्धारित सभी आरक्षण प्रतिशत (50%) के आधार पर इस भर्ती प्रक्रिया को रखा गया है। जिनमे वेकेंसी वाले पदों का वर्गवार रिक्तियों का पूरा विवरण निम्नानुसार पढ़ा जावेः-
विभाग
- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरजपुर, जिला - सूरजपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों की संख्या
- कुल 8 पद
रिक्त पदों के नाम
- स्टेनोग्राफर हिंदी
- सहायक ग्रेड 3
- वाहन चालक
- आदेशिका वाहक
- भृत्य / फर्राश
आवेदन की अंतिम तिथि
- 27.05.2023 शनिवार
आवेदन कैसे करें
- सूरजपुर कोर्ट वेकेंसी के लिए संलग्न प्रारूप में पूर्णतः एवं साफ स्वच्छ एवं स्पष्ट भरे हुए आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ बंद लिफाफे में, जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में लिखा हो , को कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ में रखे ड्राप बाक्स में ऑफिस टाइम में कार्य दिवस पर दिनांक- 27.05.2023 को शाम 5:00 बजे तक डाले जा सकते हैं एवं स्पीड पोस्ट अथवा अन्य किसी भी प्रकार के ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन दिनांक- 27.05.2023 तक स्वीकार मंगाए जा रहे हैं ।
- आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप के लिए जिला न्यायालय सूरजपुर के ऑफिसियल वेबसाईट http://districts.ecourts.gov.in/surajpur या सूरजपुर के ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन करें ।