MBBS COURSE FEES DETAIL IN PRIVATE COLLGE OF CG | छत्तीसगढ़ के प्राइवेट कॉलेजों में MBBS कोर्स की फीस की डिटेल
विषय :राज्य शासन एतद् द्वारा सचिवालय, प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति, रायपुर द्वारा की गई संकल्प पत्र पृ.क्र. / पीए / एएफआरसी / 2023 / 13, दिनांक 13.01.2023 द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित निजी चिकित्सा महाविद्यालय श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेस, जुनवानी भिलाई, रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेस, भानसोज, रायपुर एवं श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेस, मोवा रायपुर में संचालित एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम में अंतरिम फीस पुनरीक्षण किया गया है, जिसे निम्नानुसार अधिसूचित किया जाता है:-
विभाग
- छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग :: मंत्रालय:: महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर जिला - रायपुर - 492002
विवरण
- प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति
(छत्तीसगढ़ निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्था ( प्रवेश का विनियमन एवं शुल्क का निर्धारण)
अधिनियम, 2008 के अंतर्गत गठित )
- श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. एवं रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, भानसोज रोड़, गोढ़ी रायपुर छ.ग. में संचालित एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम हेतु फीस का पुनरीक्षण शैक्षणिक सत्र 2022 2023 2023 2024 एवं 2024-2025 के लिए अंतिम रूप से किया जा रहा है
- 1. छ०ग० निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्था ( प्रवेश का विनियमन एवं शुल्क का निर्धारण) अधिनियम, 2008, (जिसे आगे “अधिनियम, 2008” से उल्लेखित किया जाएगा), की धारा 4 ( 1 ) एवं ( 2 ) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत छ.ग. शासन द्वारा प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति (जिसे आगे ए. एफ. आर. सी. से उल्लेखित किया जाएगा), जिसे निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के विनियमन एवं फीस के निर्धारण के लिए गठित किया गया है ।
- 2. ए.एफ.आर.सी. इस संकल्प द्वारा श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग. एवं रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, भानसोज रोड, गोढ़ी रायपुर छ.ग. में संचालित एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम में फीस का पुनरीक्षण शैक्षणिक सत्र 2022 2023 2023 2024 एवं 2024-2025 के लिए अंतिम रूप से किया जा रहा है ।
- 3. उक्त दोनों संस्थाओं में पूर्व में दिनांक 08/09/2022 को पारित संकल्प द्वारा अंतरिम फीस निर्धारित की गई थी और इस संकल्प के द्वारा उसे अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ के प्राइवेट कॉलेजों में MBBS कोर्स की फीस की जानकारी के लिए विभागीय पीडीएफ का अवलोकन करें
- विभागीय पीडीएफ नीचे दिया गया है जिसे डाउनलोड करके सभी जानकारी लें सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक्स
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9171043484
Tags:
MBBS