CG berojgari bhatta online from| बेरोजगारी भत्ता के लिए online आवेदन प्रक्रिया।
विषय:- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ के लाखों बेरोजगार युवा ना जाने कब से बेरोजगारी भत्ता का इंतजार कर रहे थे इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया कैसे होगी? क्या होगी? इसका इंतजार कर रहे थे। तो आज हमइस लेख में आपको छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म के बारे में बताएंगे।
![]() |
cgjobradar.in |
विभाग
- छत्तीसगढ़ शासन संचालनालय, राजरक्षण कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर, (छ. ग.)
इस दिन से मिलेंगी बेरोजगारी भत्ता
- क्रमांक / एफ 5-26 / 2019 / रो.वि. / 42 राज्य शासन, छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगारों को दिनांक 01.04.2023 से भत्ता देने की योजना की स्वीकृति प्रदान करता है।
कितनी मिलेगी बेरोजगारी भत्ता
- रूपये 2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की योजना की स्वीकृति प्रदान करता है।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता हेतु आवश्यक योग्यता
- 1.इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र शिक्षित युवा को प्रथमतः एक वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता देय होगा। यदि व्यक्ति विशेष को एक वर्ष की उक्त अवधि में लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है तो बेरोजगारी भत्ते की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी। किसी भी प्रकरण में यह अवधि दो वर्ष से अधिक नहीं होगी।
- 2. आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो ।
- 3. आवेदन किये जाने वाले वित्तीय वर्ष के 01 अप्रेल को आवेदक की आयु18 से 35 वर्ष के मध्य हो।
- 4. आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेण्डरी ( 12वीं उत्तीर्ण)शैक्षणिक योग्यताधारी हो ।
- 5. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीकृत हों एवं आवेदन के वर्ष के 01 अप्रैल को हायर सेकेण्डरी अथवा उससे अधिक योग्यता में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो ।
- 6. आवेदक के आय का कोई स्रोत ना हो एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्रोतों से आए रुपए में 2,50000/- वार्षिक से अधिक ना हो परिवार से तात्पर्य है पति पत्नी एवंं आश्रित बच्चे एवं आश्रित माता-पिता।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ते की अपात्रता शर्तें
- एक परिवार से एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, यदि किसी परिवार के किसी व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है तो दूसरा व्यक्ति अपात्र होगा।
- आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य को केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी संस्था अथवा स्थानीय निकाय में चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी को छोड़कर अन्य नौकरी होने पर ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होगा।
- यदि आवेदक को स्वरोजगार या शासकीय अथवा निजी क्षेत्र में किसी नौकरी का ऑफर दिया जाता है, परंतु आवेदक ऑफर स्वीकार नहीं करता है तो ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होगा।
- पूर्व और वर्तमान मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और संसद या राज्य विधानसभाओं के पूर्व या वर्तमान सदस्यों, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर और जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे।
- पेंशनभोगी जो 10,000 रूपये या उससे अधिक की मासिक पेंशन प्राप्त करते हैं के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे।
- वे परिवार जिन्होंने पिछले असेसमेंट ईयर में इनकम टैक्स भरा हो उनके परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे।
- अन्य पेशेवर जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट और पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत आर्किटेक्ट के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता की सुकृति प्रक्रिया
- बेरोजगारी भत्ता की विस्तृत योजना की प्रति रोजगार विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी तथा इसका प्रचार-प्रसार समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से भी किया जाएगा।
- संबंधित जनपद पंचायतें एवं नगरीय निकाय सभी आवेदकों का पूर्ण रिकार्ड रोजगार विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में अपने पास रखेंगे।
- संबंधित जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा आवेदन का परीक्षण कर यह निर्णय लिया जाएगा कि आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिये पात्र है अथवा नहीं ।
- पात्र आवेदकों को बेरोजगारी भत्ते की स्वीकृति संबंधित जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा जारी की जाएगी एवं उनकी ऑनलाइन प्रविष्टि संबंधित निकायों द्वारा की जायेगी।
- जिन आवेदकों को जनपद पंचायतों / नगरीय निकायों द्वारा बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया गया है उन्हें बेरोजगारी भत्ते की राशि सीधे उनके बैंक खाते में रोजगार विभाग द्वारा प्रतिमाह अंतरित की जाएगी।
- यदि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले को किसी प्रकार का रोजगार प्राप्त हो जाता है तो वह बेरोजगारी भत्ते हेतु अपात्र हो जायेगा एवं उसे तत्काल संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय को सूचित करना होगा और तत्पश्चात् संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय द्वारा उन्हें बेरोजगारी भत्ता बंद करने का आदेश पारित किया जाएगा और बेरोजगारी भत्ते की राशि उन्हें अंतरित करना बंद कर दिया जाएगा।
- संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय हर 6 माह में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की जांच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि वे अभी भी बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिये पात्र हैं या अपात्र हो गये हैं। अपात्र हितग्राहियों को नोटिस जारी कर और सुनवाई के पश्चात् अपात्र होने की स्थिति में उनका बेरोजगारी भत्ता बंद करने का आदेश संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय पारित करेंगे तथा उन्हें बेरोजगारी भत्ते की राशि प्रदाय करना बंद कर दिया जाएगा।
- जिन लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जाएगा उन सभी व्यक्तियों को कौशल विकास प्रशिक्षण का ऑफर दिया जाएगा। कौशल विकास प्रशिक्षण के पश्चात् उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता की जाएगी और यदि वे कौशल विकास प्रशिक्षण में भाग लेने से इनकार करते हैं या ऑफर किया गया तो उनका बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा।
Chhattisgarh Berojgari Bhatta 2023 ( रोजगार कार्यालय पंजीयन ) List में अपना नाम कैसे चेक करें
- सबसे पहले आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।
- अपना ज़िला, क्लास और सब्जेक्ट का चयन करें
- फिर लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक करें
- आपके सामने आपके सामने लिस्ट होगा उसमे अपना नाम प्रप्रतिशत के आधार पर ढुंडे।
सवालों के जवाब
- chhattisgarh berojgari bhatta
- chhattisgarh berojgari bhatta 2023
- chhattisgarh berojgari bhatta 2022
- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भट्ट
- who can apply for berojgari bhatta
- berojgari bhatta income limit
- berojgari bhatta form age limit
- what is berojgari bhatta
- cg berojgari bhatta 2023 online apply
- chhattisgarh berojgari bhatta yojana
- chhattisgarh berojgari dar
- c.g. berojgari bhatta
- cg berojgari bhatta online registration
- cg berojgari bhatta online
- chhattisgarh berojgari bhatta form
- chhattisgarh berojgari bhatta online form
- how to fill berojgari bhatta form
- berojgari bhatta age limit
- pradhan mantri berojgari bhatta yojana 2022 chhattisgarh
- cg berojgari bhatta online registration 2023
- pradhanmantri berojgari bhatta yojana chhattisgarh
- cg berojgari bhatta online registration 2022
- berojgari bhatta yojana 2022 registration chhattisgarh
- www.berojgari bhatta.nic.in
- cg berojgari bhatta 2023
- 7 nischay berojgari bhatta
महत्वपूर्ण लिंक्स
ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9171043484
CG berojgari bhatta online from| बेरोजगारी भत्ता के लिए online आवेदन प्रक्रिया।
Tags:
satatejob
Itna bhikhari kon hai Bhai
ReplyDelete