NHM DURG JOB 2023 | जिला दुर्ग के स्वास्थ्य विभाग एनएचएम शाखा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 219 पदों की भर्ती

NHM DURG JOB 2023 | जिला दुर्ग के स्वास्थ्य विभाग एनएचएम शाखा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 219 पदों की भर्ती

विषय : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला-दुर्ग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिले की स्वीकृत कार्ययोजना के अनुसार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला दुर्ग छ.ग. के अंतर्गत निम्न संविदा पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है। इस हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 07.06.2023 से 21.06.2023 तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक दुर्ग जिले की विभागीय वेबसाइट durg.gov.in पर ऑनलाईन आमंत्रित किये जाते है। किसी अन्य माध्यम से अथवा सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।


जिला स्तरीय पद व आरक्षणवार रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है।


NHM DURG VACANCY 2023 | जिला दुर्ग के स्वास्थ्य विभाग एनएचएम शाखा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 219 पदों की वेकेंसी


विभाग


  • कार्यालय मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी 
  • जिला-दुर्ग (छ.ग.) 
  • [email protected]

रिक्त पदों की संख्या

  • कुल 219 पद 

पदों की श्रेणी 

  • तृतीय श्रेणी + चतुर्थ श्रेणी 

रिक्त पदों के नाम 

  • पदों की प्रवृत्ति - संविदा 
  • नर्सिंग ऑफिसर

  • प्रोग्राम असोसिवेट पी. एच. एन.

  • लेबोरेटरी टेक्नीशियन

  • सपोर्ट स्टॉफ (हॉउस कीपिंग सपोर्ट स्टॉफ

  • जूनियर सेकेटेरियल असिस्टेंट

  • सीनियर नर्सिंग ऑफिसर

  • साइकोलॉजिस्ट क्लीनिकल

  • सोशल वर्कर एन. एम. एच. पी.

  • सेकेंट्रियल असिस्टेट एन. एम. एच. पी.

  • अटेंडंट वार्ड असिस्टेंट

  • डेंटल असिस्टेंट

  • फार्मासिस्ट

  • टी.वी.एच वी
  • एस. टी.एस.

  • हेल्स एण्ड वेलनेस सेंटर संगवारी 1

  • हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संगवारी 2

  • पियर सपोर्टर

  • ए.एन.एम.

  • लेबोरेटरी टेक्नीशियन

  • फार्मासिस्ट

  • नर्सिंग ऑफिसर

  • सेकेट्रियल असिस्टेंट

  • फिजियोथेरेपिस्ट

  • सिटी एकाउटेन्ट

  • नर्सिंग ऑफिसर

  • एम.पी. डब्ल्यू

  • जूनियर सेकेटेरियल असिस्टेंट

  • क्लास 4


अनिवार्यता / योग्यता 

  • सभी के लिए योग्यता पीडीएफ में दिया है 

वेतनमान 

  • पदों के अनुसार अलग अलग वेतनमान 

आयु सीमा 

  • 45 वर्ष 

आवेदन की अंतिम तिथि 

  • 21.06.2023 बुधवार

आवेदन कैसे करें

  • ऑनलाइन आवेदन दिए गये लिंक से करें 

NHM DURG JOB 2023 | जिला दुर्ग के स्वास्थ्य विभाग एनएचएम शाखा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 219 पदों की भर्ती

नियम एवं शर्तें

अनुभव प्रमाण पत्र - 1. कार्य अनुभव प्रमाण पत्र जो केवल केन्द्र व राज्य सरकार के उपक्रम / शासकीय / अर्धशासकीय पदों पर पद से संबंधित कार्य अनुभव का ही मान्य होगा। पद से संबंधित अनुभव होने पर ही अभ्यर्थी को नियमानुसार अनुभव अंक प्रदान किये जायेंगे । 2. नियोक्ता द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।

अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र कमांक एफ 13-4 / 2023 / आ.प्र / 1-3, नवा रायपुर, दिनांक 29.05.2023 अनुसार विशिष्ट जीवित दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) अनिवार्य किया गया है। नियुक्ति के समय दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धरा 91 के अनुवर्तन में दिव्यांग कोटे के अभ्यर्थियों को घोषणा-पत्र अनिवार्य रूप से भरना होगा। (OL-One leg, HH Hearing Divyang, OA One Arm, OAL - One Arm Leg, BL-Both Leg, LV-Low Vision)

अनुभव हेतु अंक- 10/15/20 अंक केन्द्र व राज्य सरकार के उपक्रम / शासकीय / अर्धशासकीय पदों पर पद से संबंधित कार्य अनुभव हेतु प्रतिवर्ष के मान से 02 अंक तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत अधिकारी तथा कर्मचारियों को पद से संबंधित कार्य अनुभव हेतु प्रतिवर्ष के मान से 03 अंक अधिकतम 5 वर्ष हेतु प्रदान किया जावेगा ।

ए.एन.एम. / जी.एन.एम / नर्सिग प्रशिक्षण प्राप्त मितानीन अभ्यर्थियो को मितानीन के रूप में एक वर्ष कार्य करने पर 04 अंक देते हुये अधिकतम 20 अंकों का लाभ दिया जायेगा उपरोक्त प्रावधान 31 दिसम्बबर 2017 तक ए.एन.एम. / जी.एन.एम / नर्सिग प्रशिक्षण पाठ्यकम में उत्तीर्ण हो चुकी मितानिनों के लिए लागू होगा कार्य अवधि का प्रमाण पत्र राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र रायपुर का ही मान्य होगा। तथा गैर मितानिन अभ्यर्थियों के लिए 02 अंक प्रतिवर्ष अधिकतम 10 अंक दिया जायेगा । ( एनएचएम अन्तर्गत कार्यरत अभ्यर्थियों को प्रत्येक वर्ष हेतु 03 अंक अधिकतम 15 अंक )

चयन प्रक्रिया 

कौशल परीक्षा + अनुभव के अंक के आधार पर चयन होगा 

महत्वपूर्ण लिंक्स



ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर 
नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए 
व्हाट्सअप में मैसेज करें  9171043484


NHM DURG VACANCY 2023 | जिला दुर्ग के स्वास्थ्य विभाग एनएचएम शाखा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 219 पदों की वेकेंसी, DURG NHM BHARTI 2023, DURG

Post a Comment

Previous Post Next Post