CG Hostel Warden Vacancy 2023 | छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा नई पदों में वैकेंसी

CG HOSTEL WARDEN VACANCY 2023 | छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा नई पदों में वैकेंसी 

विषय : CGPSC CG Hostel warden job opening 2023 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)  में Hostel Warden भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस पद पर भारत के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार  Hostel Warden  Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से अप्लाई किया जाना हैं। आपको बता दें CG Hostel Warden Jobs की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, अंतिम तिथि एवं विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म इस लेख में दिया गया है।







विभाग छात्रावास अधीक्षक भर्ती

  •  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.)

रिक्त पदों के नाम छात्रावास अधीक्षक भर्ती

  • छात्रावास अधीक्षक (HOSTEL WARDEN)

रिक्त पदों की संख्या छात्रावास अधीक्षक भर्ती

  • कुल 500 पद 

वेतनमान छात्रावास अधीक्षक भर्ती
  • Level 6: Grade Pay 2400 (25300-80500)
आयु सीमा छात्रावास अधीक्षक भर्ती
  • उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष होना चाहिए

शैक्षणिक योग्यता छात्रावास अधीक्षक भर्ती
  •  बारहवीं 

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि छात्रावास अधीक्षक भर्ती

  • आवेदन प्रारंभिक तिथि :- 20/05/2023
  • आवेदन अंतिम तिथि :- 08/06/2023

आवेदन कैसे करें छात्रावास अधीक्षक भर्ती

  • CG Hostel Warden Vacancy 2023 bharti 2023 के लिए आवेदन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग  की आधिकारिक वेबसाइट  psc.cg.gov.in के माध्यम से अप्लाई किया जाना हैं। 

CG Hostel Warden Vacancy 2023 | छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा नई पदों में वैकेंसी

नियम एवं शर्तें

खाली पदों के लिए किया जाने वाला चयन -
माननीय उच्चतम न्यायालय, 
नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) 
क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगा।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में भर्ती के लिए -
परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली छात्रावास अधीक्षक 
पदों की कुल वेकेंसी संख्या 500 है। किसी भी कारण से पद की संख्या कम ज्यादा हो सकता है। 

महत्वपूर्ण टीप :-
पदों की संख्या परिवर्तन हो सकता है। अभ्यर्थियों में किसी प्रकार की शारीरिक निःशक्तता नहीं होनी चाहिए।

यह संबंधित विभाग के मांग पत्र एवं भर्ती नियम के प्रकाशित किया जा रहा है। अनुरूप

परीक्षा योजना की विस्केतृत जानकारी के संबंध में निर्देश एवं अन्य जानकारी परिशिष्ट नियम 'तीन' में उल्लेखित है।


आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-

(10+2) पद्धति से हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षित को अधिमान्यता दी जायेगी।


परिवीक्षा अवधि :- 

चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति इस psc भर्ती के लिए 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी।

अवधि में निम्नानुसार स्टायपेण्ड देय होगा :-

प्रथम वर्ष  70 प्रतिशत

द्वितीय वर्ष 80 प्रतिशत

तृतीय वर्ष सम्पूर्ण वेतनमान के सबसे कम का 90 प्रतिशत

परन्तु परिवीक्षा अवधि में विभाग के अनुसार जरुरीअन्य भत्ते कार्यरत अन्य कर्मियों की तरह प्राप्त होंगे। 

परिवीक्षा अवधि की समाप्ति पर, जब वह सेवा या पद पर स्थाई

किया जाता है, तब शासकीय सेवक का वेतन, उस सेवा या पद को लागू समयमान का न्यूनतम नियत किया जायेगा। टीप- विभागीय परीक्षा समयावधि में उत्तीर्ण होने पर परिवीक्षा अवधि समाप्त होगी ।

सभी नियम एवं शर्तों को पूरा करने वाले किसी भी अभ्यर्थियों को सोच समझकर ही आवेदन करना चाहिए। परीक्षा के सभी स्तरों पूरा पढ़ें और फॉर्म तभी भरें जब पूर्णतः पात्रता शर्तों को पूरा करते हों। 

अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी यह नहीं माना जायेगा कि उसे सेलेक्ट कर लिया गया है।

उपरोक्त किसी भी प्रकार के परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। परीक्षा शुल्क के लिए किसी भी सरकारी बैंक के ड्राफ्ट अथवा अन्य किसी भी प्रकार का कोई चेक स्वीकार नहीं किये जाएंगे।


ऑनलाईन आवेदन में गलती से हुई कोई भी सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन के बाद दिनांक 11/06/2023 को मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 12/06/2023 मध्यरात्रि 11:50 बजे तक किया जा सकेगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार हेतु रू. 500/- (रुपये पांच सौ) शुल्क लिया जाएगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा।


छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।


महत्वपूर्ण लिंक्स छात्रावास अधीक्षक भर्ती



ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9171043484


CG Hostel Warden Vacancy 2023 | छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा नई पदों में वैकेंसी

Post a Comment

Previous Post Next Post