WCDC Dantewada Bharti 2023 | उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा ( छ. ग.) भर्ती

WCDC Dantewada Bharti 2023 | उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा ( छ. ग.) भर्ती

विषय:- छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय, महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर 4920022 का पत्र क्रमांक 1900/ एफ-02/04/WDC 20/2015/ 14-2 रायपुर दिनांक 28.09.2022 के निर्देशानुसार भारत सरकार भूमि संसाधन विभाग, नई दिल्ली के पत्र क्रमांक F.No. 11011/5/2022-WDC2.0/ Chhattisgarah दिनांक 20.01.2021 द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हेतु वाटरशेड सचिवों को रूपये 5,000/- (अक्षरी रुपये पाँच हजार मात्र) मासिक मानदेय पर नियुक्ति करने की अनुमति प्रदान की गई है के परिपालन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण विकास घटक -20 (PMKSY-WDC-20) अंतर्गत वर्ष 2021-22 में जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के विकास खण्ड दंतेवाड़ा कुआकोण्या एवं कटेकल्याण में स्वीकृत परियोजनान्तत माइको वाटर शेड हेतु अधोवर्णित पदों व उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखने वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 16/04/2023 को सायं 5.30 बजे तक संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते है-



wcdc dantewada bharti 2023






विभाग

  • उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक (WCDC) जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ0ग0) कार्यालय 07856-252360 फैक्स 252360 ई-मेल पता - ddadante.ega.nic.in

रिक्त पदों की संख्या

  • 10 पद 

रिक्त पदों के नाम 

  • माइक्रोवाटरशेड सचिव

मानदेय :-
  •  रु. 5,000/- प्रति माह निश्चित

अनिवार्यता / योग्यता 

  • न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता-
  • (अ) 12 वीं पास 
  • (ब) माईको वाटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम / ग्राम पंचायत का निवासी एवं कम्प्यूटर में अनुभव को प्राथमिकता दी जावेगी।

आवेदन की अंतिम तिथि 

  • 16-04-2023(रविवार)

आवेदन कैसे करें

  •  आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ सलंग्न प्रारूप में वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूचियों की सत्यापित छायाप्रति सहित प्रस्तुत किये जा सकेंगे आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त दस्तावेजों को अच्छी तरह से नस्तीबद्ध किया जाये एवं पृष्ट क्रमांक भी डाले आवेदन पत्र निर्धारित कम से ही व्यवस्थित कर (1. आवेदन पत्र 2. निवास प्रमाण पत्र 3. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, 4 जाति प्रमाण पत्र 5 शैक्षणिक योग्यता अनुभव प्रमाण पत्र 7 अन्य प्रमाण पत्र लिफाफा) पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र दिनांक 16/04/2013. को सायं 5.30 बजे तक अथवा उसके पूर्व स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा पता उप संचालक कृषि, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाडा (छ०ग०), पिन कोड 494449 में जमा किये जा सकते हैं विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। इस विज्ञापन के जारी होने के पूर्व प्रस्तुत आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त होने की शीघ्रतिशीघ्र निर्धारित योग्यता रखने वाले पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय उप संचालक कृषि जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी विकास खण्ड दन्तेवाडा, कुआकोण्डा एवं कटेकल्याण के सूचना पटल पर चस्पा की जायेगी।




WCDC Dantewada Bharti 2023 | उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा ( छ. ग.) भर्ती




नियम एवं शर्तें

1.संविदा नियुक्ति छ.ग. शासन संविदा नियम 2012 में निहित शर्तों के अनुसार की जायेगी। 
2. आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए, आयु सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर आयु सीमा में दी गई छूट का प्रावधान होगा।

3.संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 से शासित होगे नियुक्ति की अवधि संविदा नियुक्ति सामान्यत 1 वर्षे के लिये होगी। WET आश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्ति व्यक्ति की उपयुक्ता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय ले सकेगा। संविदा नियुक्ति की समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जायेगी । नियुक्ति पूर्णत अस्थायी एवं बिना कारण बताए सेवा से समाप्त की जा सकती है।

4.अवकाश की पात्रता संविदा पर नियुक्त कर्मचारी को प्रत्येक कैलेण्डर वर्ष में 18 दिनों का जाकस्मिक अवकाश तथ 03 दिनों का ऐच्छिक अवकाश की पात्रता की गणना पूर्ण महीनों के लिये अनुपातिक आधार पर किया जायेगा | गणना में अपूर्ण दिवस को आगामी पूर्ण दिवस से पूर्णाकित किया जायेगा। विश्रामावकाश विभागों में कैलेण्डर वर्ष के तात्पर्य 12 माह की वास्तविक सेवा से लगाया जाएगा । संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को अपने परिवार की सामाजिक सुरक्षा के लिए संविदा वेदन की कम से कम 10 प्रतिशत राशि जीवन बीमा, पेशन योजना अथवा पी.पी.एफ. में जमा करनी होगी तथा इस बात की सूचना नियुक्ति प्राधिकारी को देनी होगी की कर्मचारी द्वारा किस योजना का वरण किया गया है परन्तु यह प्रावधान सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों पर लागू नहीं होगी। 

5. प्रसूति अवकाश शासन द्वारा संविदा नियुक्त अधिकारी / कर्मचारी के लिये निर्धारित प्रसूति अवकाश की पात्रता होगी।

6. वेतन- उपरोक्त संविदा सेवा में सिर्फ मासिक एकमुश्त मासिक मानदेय राशि 5000/- रू देय होगा। इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता इत्यादि नहीं दिया जायेगा तथा संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतन वृद्धि की पात्रता नहीं होगी। संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को सेवा समाप्ति पश्चात संविदा नियुक्ति की हैसियत से जितनी अवधि तक सेवा दी गयी है उस अवधि के लिये किसी भी प्रकार का पेशन् उपादान, मृत्यु लाभ एवं वित्तीय सहायता की पात्रता नहीं होगी। 

7. आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। 

8. एक से अधिक रिक्त पदों में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन जमा करना होगा। 

9. आवेदन पत्र के साथ जाति के समर्थन में प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया स्थायी जाति प्रमाणपत्र एवं छ.ग.मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है। 

10. आवेदन पूर्व विभागीय जानकारी जरूर देखें। 



महत्वपूर्ण लिंक्स


ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें  9171043484

WCDC Dantewada Bharti 2023 | उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा ( छ. ग.) भर्ती



Post a Comment

Previous Post Next Post