COMPUTER OPERATOR JOBS IN CHHATTISGARH 2023 | छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर सरकारी जॉब के लिए 31 पदों की वेकेंसी
विषय:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, जिला कोण्डागांव में पैरालीगल वालिंटियर के रिक्त 31 पदों पर आर्हता प्राप्त व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र दिनांक 05.04.2023 के शाम 5.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव में आमंत्रित किये जाते हैं।
विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोण्डागांव जिला कोण्डागांव के शासकीय वेबसाईट www.districts.ecourts.gov.in/ kondagaon से डाउनलोड किया जा सकता है।
माननीय छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के Writ Petition (Civil) No. 427/2022 बचपन बचाओ आंदोलन विरुद्ध यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य में पारित आदेश दिनांक 19.09.2022 के परिपालन में निम्नानुसार पैरालिगल वालिंटियर के रिक्त पदों हेतु आवेदन पत्र दिनांक 05.042023 की संध्या 5.00 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं :-
विभाग
- कार्यालय - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव जिला कोण्डागांव (छ0ग0) जिला न्यायालय परिसर, कोण्डागांव दूरभाष / फैक्स नम्बर- 07786-242501 E Mail- [email protected]
पदों की संख्या
- कुल 31 पद
रिक्त पदों के नाम
- पैरालिगल वालिंटियर
अनिवार्यता / योग्यता
- वेतनमान / मानदेय :- प्रति कार्य दिवस 500 / - ( अक्षरी - पांच सौ रूपये) देय होगी। कार्यावधि :- कार्य कुशलता के आधार पर अधिकतम 01 वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया जाकर संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर तिमाही / छमाही / वार्षिक सेवा वृद्धि की जा सकेगी।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
- 12 वीं उत्तीर्ण हो ।
- कम्प्यूटर सिस्टम का अच्छा ज्ञान हो। इंटरनेट एवं एनड्रॉयड मोबाईल की उत्तम ज्ञान हो।
- कम्प्यूटर ग्राफिक्स, पीपीटी, माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस का ज्ञान हो।
महत्वपूर्ण :-
- यह सुनिश्चित करने की जवाबदारी स्वयं आवेदक की होगी कि वे आवेदित पद के लिए निर्धारित समस्त आर्हताओं तथा शर्तों को पूरा करते हैं। अतः आवेदन करने के पहले आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर ले और अर्हता की समस्त शर्तों को पर ही आवेदन पत्र भेजें।
- आवेदन स्वीकार किये जाने का यह अर्थ कदापि नहीं होगा कि आवेदक को अर्ह मान लिया गया है चयन के किसी भी स्तर पर आवेदन के अनर्ह पाये जाने पर उसका आवेदन निरस्त कर उसकी उम्मीदवारी निरस्त की जा सकेगी।
- 05.04.2023
आवेदन कैसे करें
- आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 05.04.2023 कार्यालयीन समय तक भेजें
- आवेदित पद पैरालिगल वालिंटियर लिखा हो एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के नाम से रजिस्टर्ड डाक द्वारा अथवा स्वयं कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर पेश कर प्रस्तुत किये जा सकते हैं। दिनांक 05.04.2023 के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्रों के साथ शैक्षणिक योग्यता, कम्प्यूटर प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन आदि से संबंधित प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रतियां सलग्न करना आवश्यक है।