CG LEKHAPAL BHARTI 2023 | छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग में कंप्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण लेखापाल पद की भर्ती, ऑफलाइन भेजना होगा आवेदन

CG LEKHAPAL BHARTI 2023 | छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग में कंप्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण लेखापाल पद की भर्ती, ऑफलाइन भेजना होगा आवेदन

विषय:- छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर, कृषक नगर, लाभाण्डी रायुपर छ.ग. के परिपालन में इस कार्यालय के पत्र क्र. 5356 दिनांक 21.11.2022 द्वारा प्रकाशित NOTICE को निरस्त करते हुये WDC-PMKSY 2.0 योजना के सफल संचालन हेतु निम्नांकित संविदा पद के सम्मुख दर्शाये गये वांछित आतानुसार संविदा नियुक्ति हेतु पुनः आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है:-


CG LEKHAPAL BHARTI 2023 | छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग में कंप्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण लेखापाल पद की भर्ती, ऑफलाइन भेजना होगा आवेदन
Cgjobradar.in


विभाग

  • कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC, जिला-दुर्ग (छ.ग.) कलेक्टर केम्पस, दुर्ग, - 491001 [email protected] Ph. No-0788-2323755

रिक्त पदों की संख्या
  • 1 पद 

रिक्त पदों के नाम 

  • लेखापाल

अनिवार्यता / योग्यता 

  • कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री।वांछनीय - इस वेकेंसी में भर्ती के लिए किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 06 माह का डिप्लोमा होना चाहिए। किसी भी संस्था से चार्टड एकाउंटेंट (C.A.) से एक वर्ष आर्टिकलशीप का अनुभव प्रमाण पत्र ।
वेतनमान
  • लेवल-7, 20900/-

आवेदन की अंतिम तिथि 

  • 31/03/2023(शुक्रवार) 

आवेदन कैसे करें

  • अभ्यर्थी छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिए सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन कार्यालय उप संचालक कृषि, दुर्ग कलेक्टर परिसर दुर्ग के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने होंगे। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नही किये जायेंगे। A-4 साईज में टाईप किये गये आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC के नाम से प्रस्तुत करें आवेदन का प्रारूप संलग्न है।

CG LEKHAPAL BHARTI 2023 | छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग में कंप्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण लेखापाल पद की भर्ती। 

नियम एवं शर्तें

  1. यह पद पूर्णतः अस्थायी है। उपरोक्त पदों पर होने वाला व्यय योजना से प्रतिपूर्ति योग्य होगा। योजना समाप्त होने पर यह पद स्वमेव समाप्त हो जायेंगें। किसी भी परिस्थिति में राज्य शासन द्वारा इन पदो का व्यय भार वहन नहीं किया जाएगा। 
  2. संविदा नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर गठित चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा ।
  3. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31.03.2023 कार्यालयीन समय तक है। 
  4. आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज के फोटो शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, अनुभव, जाति, निवास संबंधी प्रमाणपत्र स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करें। समय सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। 
  5. लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम तथा स्थान / परियोजना का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। 
  6. लिफाफे के ऊपर प्रेषक एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट होना चाहिए। अपूर्ण / त्रुटिपूर्ण / गलत जानकारी वाले आवेदनों को निरस्त किया जाएगा।
  7. शासन के द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया एवं अंक विभाजन अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, वांछित अनुभव व कौशल परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।
  8.  योजनांतर्गत पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी। 
  9. आरक्षित वर्ग के उम्मिदवारों के लिए शासन के नियमानुसार आयुसीमा में छुट रहेगी। जो सभी छुटों को मिलाकर 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
  10. पद के अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में यह स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए कि आवेदक समान वेतनमान पर शासकीय / शासकीय उपक्रम के अधिन कितने मासिक वेतन पर कब से कब तक कार्यरत रहा। जन्म तिथि प्रमाण पत्र (हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी / मैट्रिकुलेशन), आरक्षित पदों / अभ्यर्थी हेतु प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण लिंक्स


ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9171043484

CG LEKHAPAL BHARTI 2023 | छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग में कंप्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण लेखापाल पद की भर्ती, ऑफलाइन भेजना होगा आवेदन । 

Post a Comment

Previous Post Next Post