BSC AND COMPUTER PASS GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में बीएससी एवं कंप्यूटर डिप्लोमा वालों के लिए वेकेंसी

BSC AND COMPUTER PASS GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में बीएससी एवं कंप्यूटर डिप्लोमा वालों के लिए वेकेंसी

विषय:-छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर के परिपालन में इस कार्यालय के पत्र क्र. 5355 दिनांक 21.11.2022 द्वारा प्रकाशित विज्ञापन को निरस्त करते हुये WDC-PMKSY 2.0 योजना के सफल संचालन हेतु निम्नांकित संविदा पदों के सम्मुख दर्शाये गये वांछित आर्हतानुसार संविदा नियुक्ति हेतु पुनः आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है:-


BSC AND COMPUTER PASS GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में बीएससी एवं कंप्यूटर डिप्लोमा वालों के लिए वेकेंसी
cgjobradar.in


विभाग

  • कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला - दुर्ग (छ.ग.) कलेक्टर केम्पस, दुर्ग, -491001 [email protected] Ph. No-0788-2323755

रिक्त पदों की संख्या

  • WDT सदस्य (आजीविका ) 3 पद 

रिक्त पदों के नाम 

WDT सदस्य (आजीविका )
  • कुल 1 (अनारक्षित- 1 )
  1. न्यूनतम - बी. एस. सी. (कृषि / वानिकी/उद्यानिकी / मत्स्य) 
  2. BV&AHSc वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में समान वेतनमान पर शासकीय / शासकीय उपक्रम का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता। 
  3.  कम्प्यूटर ज्ञान अवश्यक ।
लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • कंप्यूटर डिप्लोमा 
वेतनमान
  • वेतन (रु.) लेवल-8, 25780 रुपये/-


आवेदन की अंतिम तिथि 

31.03.2023( शुक्रवार) 

आवेदन कैसे करें

अभ्यर्थी छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिए सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन कार्यालय उप संचालक कृषि, दुर्ग कलेक्टर परिसर दुर्ग के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने होंगे। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नही किये जायेंगे।



BSC AND COMPUTER PASS GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में बीएससी एवं कंप्यूटर डिप्लोमा वालों के लिए वेकेंसी


नियम एवं शर्तें

1. यह पद पूर्णतः अस्थायी है। उपरोक्त पदों पर होने वाला व्यय योजना से प्रतिपूर्ति योग्य होगा। योजना समाप्त होने पर यह पद स्वमेव समाप्त हो जायेंगें। किसी भी परिस्थिति में राज्य शासन द्वारा इन पदो का व्यय भार वहन नहीं किया जाएगा। संविदा नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर गठित चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

2. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31.03.2023 कार्यालयीन समय तक है। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज के फोटो शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, अनुभव, जाति, निवास संबंधी प्रमाणपत्र स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करें। समय सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रत्येक परियोजना के पृथक-पृथक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।


3. लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम तथा स्थान / परियोजना का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। 

4. शासन के द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया एवं अंक विभाजन अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, वांछित अनुभव व कौशल परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। 

5. लिफाफे के ऊपर प्रेषक एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट होना चाहिए। अपूर्ण / त्रुटिपूर्ण / गलत जानकारी वाले आवेदनों को निरस्त किया जाएगा।

6. A-4 साईज में टाईप किये गये आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC के नाम से प्रस्तुत करें आवेदन का प्रारूप संलग्न है।

7. योजनांतर्गत पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मिदवारों के लिए शासन के नियमानुसार आयुसीमा में छुट रहेगी। जो सभी छुटों को मिलाकर 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

8. पद के अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में यह स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए कि आवेदक समान वेतनमान पर शासकीय / शासकीय उपक्रम के अधिन कितने मासिक वेतन पर कब से कब तक कार्यरत रहा। 9. जन्म तिथि प्रमाण पत्र (हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी / मैट्रिकुलेशन), आरक्षित पदों / अभ्यर्थी हेतु प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

10. आवेदक अपनी अर्हता की स्वयं जांच करने तथा विज्ञापित पद के लिए निर्धारित अर्हता / शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन भेजे। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में न होने / अपूर्ण / अस्पष्ट / त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों को अमान्य कर दिया जाएगा।

11. उपरोक्त विज्ञापन में दर्शाए गए पदो की संख्या में वृद्धि या कमी करने का आवेदन पत्रों पर विचार करने / स्वीकार / अस्वीकार करने तथा नियुक्ति संबंधी समस्त प्रक्रिया में कलेक्टर सह अध्यक्ष WCDC जिला दुर्ग का निर्णय मान्य होगा।

12. दर्शित अर्हता / योग्यता / पात्रता इत्यादि में भिन्नता पाये जाने पर योजना के दिशा निर्देश में अंकित अनुसार ही अंतिम रूप से  मान्य होगा। 

महत्वपूर्ण लिंक्स


ऊपर ग्रुप लिंक फुल हो जाने पर नए लोग ग्रुप में जुड़ने के लिए मैसेज करें 9171043484

BSC AND COMPUTER PASS GOVT JOBS 2023 | छत्तीसगढ़ कृषि विभाग में बीएससी एवं कंप्यूटर डिप्लोमा वालों के लिए वेकेंसी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post